सासाराम| इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र – छात्राओं में प्रीतम राज ने अपने विद्यालय ए बी आर फाउंडेशन स्कूल में सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहें। जबकि सुशांत चौहान 93 अंक पाकर विद्यालय में दूसरे नंबर पर रहें। वहीं यश राज 92.2 प्रियांशु 90.8 रोहित कुमार 89.2, रवि किशन 88.7 प्रतिशत ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया । अन्य बच्चों ने भी अपने प्राप्त अंकों से विद्यालय का मान बढ़ाया। वाणिज्य में आदित्य राज ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया। अन्य विद्यार्थियों के भी अंक सराहनीय एवं संतोषजनक रहें |(रोहतास: बारहवीं सीबीएसई में)
Read Also: कैमूर: 9 नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सीएस ने किया रवाना, पुराने एम्बुलेंस के स्थान पर विभिन्न अस्पतालों में भेजे गए कुल 9 नए एम्बुलेंस
विद्यालय के सचिव डॉ पृथ्वीपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई द्वारा इस बार दो टर्म में लिए गए एग्जाम के आधार पर परिणाम घोषित हुए हैं। डॉ सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्राप्त अंकों से असंतुष्ट बच्चों को व्यर्थ की चिंता न कर अपने निर्धारित लक्ष्य को साधने का प्रयास करने की सलाह दी।(रोहतास: बारहवीं सीबीएसई में)
मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधक अनुपमा सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए आगे की लक्ष्य को पूरा करने हेतु मष्तिष्क को एकाग्रचित्त रखने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों एवं अभिभावकों को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए हर्ष जाहिर किया।