मीडिया दर्शन रामगढ़ कैमूर
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर मध्य विद्यालय डहरक में कई कार्यक्रम अयोजित हुई।कार्यक्रम का स्वरूप चेतना सत्र में खेल दिवस की आकृति बनाकर बच्चों को खेल दिवस के बारे में प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया।उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद जिन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है ।आज ही के दिन वर्ष 1905 में उनका जन्म हुआ था । उन्होंने वर्ष 1928, 1932एवं 1936 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था।
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का एकदिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न
उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में सर्वप्रथम 29 अगस्त 2012 को मनाया गया था l तब से प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ।इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों इत्यादि में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को खेल के प्रति भावना जागृत करने का प्रयास किया जाता है ,क्योंकि खेल ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ करता है।मौके पर शिक्षक विनय कुमार, विजय कुमार सिंह ,रविंद्र नाथ सिंह, सुनीता कुमारी आदि शामिल रहे।