सासाराम शहर:-रोहतास जिला कबड्डी संघ व रोहतास जिला रोलर स्केटिंग एकेडमी के तत्वावधान मे रविवार को आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम के सभागार मे एक बैठ आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कबड्डी संघ व रोलर स्केटिंग एकेडमी के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों व समितियों का गठन किया गया है। प्रतियोगिता समिति व विभाग इस प्रकार है। उद्घाटन व समापन समिति के संयोजक अभिनव नीरज एवं अध्यक्ष मनोज कुमार, मंच संचालन समिति का संयोजक संतोष ओझा, संस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष राम एवं विश्वजीत कुमार, पुरस्कार व भोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं सत्यम कुमार, मैदान तैयारी व तकनिकी समिति का समन्वयक कबड्डी का दिलीप कुमार, मनोज कुमार एवं स्केटिंग व रॉलबॉल का संयोजक विश्वजीत कुमार,अमन शर्मा एवं अमित चौहान को बनाया गया है। प्रमाण पत्र लेखन व रिजल्ट तैयारी समिति के सदस्य बन्दना कुमारी,सृष्टि कुमारी, दीप्ती सोनी, रिद्धि कुमारी एवं सिद्धि कुमारी को बनाया गया है। चिकित्सा समिति का अध्यक्ष डॉ सचिन कुमार सिंह आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को बनाया गया है। प्रतियोगिता समन्वयक मनोज कुमार संयुक्त सचिव रोहतास जिला कबड्डी संघ ने बताया कि इसमे जिले के रजिस्टर्ड खिलाड़ी के साथ साथ जिले के नेशनल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
बैठक मे संघ के सचिव रवि भूषण पाण्डेय,सत्यम कुमार,संतोष ओझा,डॉ सचिन कुमार सिंह, अभिनव नीरज उर्फ़ पिंटू जी,मनोज कुमार,सत्यम कुमार प्राचार्य पी सी ए, संतोष राम एवं दिलीप कुमार शामिल हुए।