सासाराम : 30 सितंबर को आयोजित होने वाली 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के संबंध में बुधवार को रोहतास जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, रोहतास के साथ संयुक्त ब्रिफिंग की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार रहित एवं सफल संचालन के लिए सभी संबंधितों को अपने-अपने दायित्वों से अवगत कराया गया। 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को विभाग से प्राप्त दिशा-निदेश से अवगत कराया गया। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थीयों के बैठने हेतु बेंच, डेस्क, पेयजल एवं रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। परीक्षा संचालित होने में संलग्न सभी कर्मियों को किसी परिस्थिति में मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक को निदेश दिया गया कि परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के 03 घंटा पूर्व निश्चित रूप से अपने-अपने केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। प्रतिनियुक्ति सभी जोनल दण्डाधिकारी को निदेश दिया गया कि 11ः00 बजे से 11ः30 बजे पूर्वाहन के बीच केन्द्राधीक्षक को प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रश्न पत्र बाॅक्स हस्तगत करायेगे। साथ ही यह सुनिश्चित करायेंगे कि केन्द्र पर परीक्षा निर्धारित समय पर परीक्षा आरंभ एवं समाप्त हो रही है। वही पुलिस अधीक्षक, रोहतास द्वारा प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु तत्पर रहेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारण करेंगे।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी द्वारा आयोग से प्राप्त निदेश से सभी दण्डाधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में जिसमें उप विकास आयुक्त ,रोहतास , नोडल पदाधिकारी, मो० मुमताज आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उडन दस्तादल दण्डाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिले में बनाए गए 36 परीक्षा केंद्र
परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में करने के लिए जिले में कुल 36 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सासाराम अनुमंडल में 19, डिहरी अनुमंडल में 11 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में 06 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा एक पाली में लिया जाएगा। 12 बजे मध्याह्न से 02 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जायेगा। परीक्षार्थीयों को 10ः30 बजे पूर्वाह्न से परीक्षा हाॅल/कक्ष में प्रवेश प्रारंभ होगा एवं 11ः00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी।