मीडिया दर्शन/ चेनारी।चेनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। बता दें कि गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी एवं एनीमिया जैसे कई अन्य शारीरिक जांच किया गया। जांच के बाद गर्भवती महिलाओं का वजन भी किया गया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व से सम्बंधित उचित सलाह भी दिया गया। साथ ही जांच कराने आई महिलाओं को मुफ्त में आयरन ,कैल्शियम की गोली दिया गया ।बता दें कि प्रत्येक माह के 9 तारीख व 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है।
बाबा गणिनाथ 31वा जयंती मनाया गया
वही शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो से गर्भवती महिलाए जांच कराने के लिए काफी संख्या में चेनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची हुई थी। जांच कराने आई महिलाओं ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।कुछ महिलाओं ने बताया कि यहां पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गई है। काफी देर तक खड़े होने के वजह से पैर में सूजन हो जा रही है। बता दें कि जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।