प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर विभाग ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग दिया है और प्रयागराज अब एक स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ के बहाने प्रयागराज का चहुंमुखी विकास हुआ है। बीते दो महीनों में प्रयागराजवासियों ने इसे अपने घर का आयोजन मानकर पूरा सहयोग दिया है, इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।”
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार, प्रशासन और आम जनता मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार का महाकुंभ पिछले सभी आयोजनों से अधिक भव्य और सुव्यवस्थित होगा। शहर की सड़कों, सार्वजनिक सुविधाओं, गंगा सफाई अभियान और तीर्थ स्थलों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सनातन परंपराओं का सबसे बड़ा संगम है। इस आयोजन से देश-दुनिया के लाखों श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कोई कमी न रहे।
बिहार बीपीएससी परीक्षा में शुरू हुआ एक नया विवाद:
इसके अलावा, सरकार स्वच्छता, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाओं को लेकर भी विशेष योजना पर काम कर रही है, ताकि महाकुंभ 2025 एक यादगार और दिव्य आयोजन बन सके।