पटना डेस्क: सीएम नीतीश कुमार के कभी बेहद करीबी रहे प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जिससे महागठबंधन का टूटना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार की प्लानिंग का बड़ा खुलासा कर दिया है।
बिहार: नीतीश कैबिनेट मीटिंग में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षक बहाली को लेकर आया बड़ा अपडेट
दरअसल, प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही पता था कि भाजपा की कृपा से बहुत दिनों तक मुख्यमंत्री बने रहना संभव नहीं है। उन्हें पता था कि 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद भाजपा सबसे पहले उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाती और कहती कि अब हमारा मुख्यमंत्री होगा। भाजपा नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करती। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से जीतकर आ जाती और उनकी सरकार दिल्ली में बन जाती, फिर नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी से विदाई तय थी।
इसी के साथ पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरा आकलन करने के बाद बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का इंतजाम किया ताकि 2025 तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहें। नीतीश कुमार बिना सोचे-समझे कुछ नहीं बोलते। नीतीश कुमार को न तेजस्वी से प्यार है न अपने पूरे जीवन में वे कभी RJD के समर्थक हो सकते हैं। उन्हें बस सीएम की कुर्सी चाहिए इसलिए वह आरजेडी और तेजस्वी का साथ देते हैं।
Success Story: पंक्चर लगाने वाला बना IAS ऑफिसर, कभी किताबें उधार लेकर की थी UPSC की तैयारी
बता दें, प्रशांत किशोर ने कहा कि दो चुनाव होने वाले हैं. 2024 में लोकसभा का चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव। दोनों चुनाव कब होंगे ये नहीं पता, लेकिन बिहार में जो आज की राजनीतिक व्यवस्था है उस तर्ज पर नहीं होगा। कौन नेता या दल किधर भागेगा ये कोई नहीं जानता है।