Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई अहम फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी एक साल और बढ़ा दी गई है। देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अब एक साल तक और मिलेगी।
फिर पलटी मारने की तैयारी में नीतीश कुमार! क्या तेजस्वी का प्लान भी नहीं आ रहा काम?
एक रिपोर्ट के अनुसार सब्सिडी पर लाभार्थी 12 सिलेंडर ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।सरकार ने पिछले साल पीएम उज्जवला योजना के तहत मई में 12 सिलेंडर तक 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया था। महंगाई के बोझ को कम करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी।
बिहार: मैकेनिक के प्यार में पागल हुई शादीशुदा महिला, पति को चकमा देकर घर से भागी!
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: जानिए नियम
बता दें, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर सरकार मुफ्त में देती है। साल में 12 गैस सिलेंडर पर 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के जरिए गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों तक एलपीजी सिलेंडर की सुविधा पहुंची है।


























