सासाराम: जिले के सभी प्रखंडों में प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए राज्य सरकार अब सहायता राशि भी मुहैया करा रही है। परिवहन विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को प्रदूषण जांच केंद्र खोलने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। रोहतास जिले में भी प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार के द्वारा सहायता राशि या अनुदान दिए जाने का घोषणा किया गया है। इसके लिए सहयोग राशि भी आवंटित कर दिया गया है, अब इसका लाभ लोगों को मिलेगा और सभी प्रखंडों में आसानी से प्रदुषण जांच केंद्र खोलने के कार्यों में तेजी आएगी। अब सरकार प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए लाभुकों को लागत के 50 फीसद तक सहायता देगी। यह सहायता राशि करीब तीन लाख रुपये तक हो सकती है।(जिले के 19 प्रखंडों में )
7 प्रखंडों में नहीं है प्रदूषण जांच केंद्र
Read also: दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई
रोहतास जिले के 19 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों में ही प्रदूषण जांच केंद्र खुले हैं। हालांकि अब भी 7 प्रखंड ऐसे हैं, जहां प्रदूषण जांच की सुविधा नहीं है। जिन प्रखंडों में प्रदूषण जांच केंद्र नहीं है। उसके लिए जिला स्तर पर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है, आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग द्वारा स्थल जांच कर आवेदक को प्रदूषण केन्द्र खोलने पर मुहर लगाया जा सकता है। जिन प्रखंड मुख्यालय में प्रदूषण जांच केन्द्र अबतक नहीं है, वहां के लोगों को वाहनों का प्रदूषण जांच करने को लेकर परेशानी हो रही है।(जिले के 19 प्रखंडों में )
बता दें कि राज्य सरकार ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए बिहार मोटर नियमावली, 1992 के नियमों में संशोधन किया गया है। अब इंटर (साइंस) पास व्यक्ति भी वाहन प्रदूषण जांच केंद्र चला सकता है। वर्तमान में गाडिय़ों का प्रदूषण प्रमाण पत्र नही होने पर 10 हजार तक जुर्माने का प्रावधान है।(जिले के 19 प्रखंडों में )