पीरो। नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण में पीरो नगर परिषद के विभिन्न पदों के हो रहे चुनाव से संबंधित रविवार को होने वाले मतदान के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने विधिवत योगदान कर लिया। शुक्रवार को पीरो प्लस टू उच्च विद्यालय में सभी मतदान कर्मियों को नियमानुसार योगदान कराया गया। यहां 26 वार्डों में कुल 48 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिसके लिए 48 मतदान दल के अतिरिक्त 10 सुरक्षित मतदान दल गठित किया गया है। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन पदाधिकारी के अतिरिक्त पांच अन्य मतदान कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। यहां योगदान के पश्चात सभी मतदान दल को मतदान सामग्री के रूप में सामान्य पैकेट के साथ साथ स्पेशल पैकेट भी उपलब्ध करा दिया गया। इवीएभ मशीन का कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट पीसीसीपी द्वारा बूथ पर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए यहां कुल 20 पीसीसीपी टीम बनाई गई है जो 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में इवीएम बूथों तक ले जाकर मतदान पार्टी को रिसिव कराएगें व मतदान संपन्न होने के बाद अपनी देखरेख में इवीएभ को बज्रगृह तक ले जाने में सहयोग करेंगे।
शनिवार की शाम बूथों पर पहुंचेगी पोलिंग पार्टी
रविवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी शनिवार की शाम तक सभी निर्धारित बूथों पर पहुंच जाएगी। पोलिंग पार्टी को बूथों तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था की गई है। बूथों पर इन मतदान कर्मियों के लिए भुगतान के आधार पर भोजन व नास्ता की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एमडीएम से जुडी रसोइयों को प्रत्येक बूथ पर तैनात किया गया है । इसके अलावा मतदान कर्मियों के लिए प्रत्येक बूथ पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी। शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी ने मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
रविवार को सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। इसके पहले सुबह 5:30 बजे बूथों पर मतदान अभिकर्ताओं की मौजूदगी में माक पोल कराया जाएगा। ठंड के मौसम व जल्दी दिन ढलने को देखते हुए बूथों पर प्रकाश आदि की विशेष व्यवस्था की गई है।