पीरो। नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के दौरान पीरो नगर परिषद के विभिन्न पदों के हो रहे चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान को लेकर बनी पोलिंग पार्टी में शामिल मतदान कर्मी निर्धारित मतदान केन्द्रों पर शनिवार की देर शाम पहुंच गए। मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ पीरो प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेन्टर से विभिन्न वाहनों द्वारा गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही पीसीसीपी व सेक्टर मजिस्ट्रेट को इवीएम व अन्य आवश्यक चुनाव सामग्री उपलब्ध कराकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। यहां कुल 48 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 26 पीसीसीपी व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति हुई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व पीसीसीपी पार्टी को मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए। पीसीसीपी द्वारा शनिवार की देर रात तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दल के पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम के कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
चलंत मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी रविवार की सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचेगे ।उक्त केन्द्रों पर मतदान कमियों के ठहरने का प्रबंध नहीं होने की स्थिति में उन्हें प्लस टू उच्च विद्यालय में ठहरने व रविवार की सुबह चार बजे तक हरहाल में मतदान केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिए गए हैं। चलंत मतदान केन्द्रों के लिए पीसीसीपी व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पोलिंग पार्टी के साथ ही जाएगें।
पुष्पा उच्च विद्यालय में बना है पिंक बूथ
पीरो नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 स्थित पुष्पा उच्च विद्यालय बने दो मतदान मतदान केंद्रों को पिंक बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां पोलिंग पार्टी में शामिल सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी । इस मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के तौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां वोट डालने पहुंचने वाले मतदाताओं के स्वागत का विशेष प्रबंध किया गया है।