पटना डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास अतीक के समर्थन में नारेबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद रईस अंसारी (रईस गजनबी) नाम के शख्स ने नारेबाज़ी की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रईस अंसार की दुकान पटना जंक्शन के पास ही है। रईस अंसारी ने दुआ अतीक अहमद और अशरफ अहमद के लिए दुआ मांगी है कि, अल्लाह उनकी शहादत को कबूल फरमाएं।
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच बहस, फिर दोनों में हुई जमकर मारपीट!
वहीं, रईस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लानिंग के साथ अतीक और अशरफ को मरवाया है।रोजा के दिन में अपराधियों के जरिए उन्हें मरवाया है। अतीक अहमद शहीद हुए हैं और. पूरी दुनिया की नजर में वो शहीद हैं। 15 अप्रैल की रात में अतीक अहमद और अशरफ अहम को मेडिकल चेक अप के लिए लाया गया था। पत्रकार चलते-चलते उनसे सवाल कर रहे थे, इसी दौरान तीन हमलावरों ने पुलिस की सुरक्षा में ही अतीक औऱ अशरफ की हत्या कर दी।
बता दें, मीडियाकर्मी बनकर आए हमलावरों के हमले में दोनो भाई की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी नाम के युवक ने इन पर हमला किया था। हत्या के बाद तीनों बदमाशों ने सरेंडर भी कर दिया। लवलेश बांदा का रहने वाला है, अरुण कासगंज का निवासी है और सनी हमीरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने Sariya New Price: घर निर्माण कराने वालों के लिए खुशखबरी, सरिया के दामों में आई भारी गिरावटउनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं। हमला के दौरान कॉन्स्टेबल मानसिंह भी गोली लगने से ज़ख्मी हुए थे। तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अतीक का बेटा अली भी उसी जेल में बंद है।