चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर में दो नाबालिग लड़कियों की शादी को बलुआ इंस्पेक्टर राजीव ने रोकवा दिया। वही बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने पहुचकर दोनो पक्षो को हिदायत देकर बाल विवाह कानून के तहत बाल कल्याण संरक्षण कार्यालय में पेश होंगे । वही दोनो लड़कियों की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया । दोनो विभागों द्वारा शादी में पूछताछ को लेकर दोनो पक्षो में हड़कम्प मचा रहा । लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर में दो नाबालिग लड़कियों की शुक्रवार को शादी थी।(चदौली: दो नाबालिग सगी)
Read Also: पटना: बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और बिहार के उद्योग मंत्री के बीच दिल्ली में बैठक:पटना में केंद्र व राज्य के विभागों की उच्च स्तरीय बैठक तय, फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव भी होगा
शादी का पूरा इंतजाम मन्दिर परिसर में हो गया था । इसमे पहले लड़का पक्ष के नरायनपुर डेहरी थाना अदलहाट के रहने वाले राजेश तिवारी के पुत्र 16 वर्सीय उत्कर्ष व थपरी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के रहने वाले रमेश तिवारी के पुत्र 24 वर्सीय पंकज तिवारी बारात लेकर पहुच गये थे । जहाँ दोनो दूल्हों का हरदी,गाना बजाना का रस्म चल रहा था । रिश्ते में दोनो मामा भांजे भी है । लड़की पक्ष के थाना बलुआ के मारूफपुर के रहने वाले अरबिन्द मिश्रा की दोनो पुत्रियां 13 वर्सीय अनु मिश्रा व 12 वर्सीय ज्योति का इंतजार हो रहा था । दो नाबालिग बहनों की शादी होने की सूचना जैसे ही बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह को हुई तत्काल उपनिरीक्षक अभिनव गुप्ता व हेड कांस्टेबल अभिषेक पाल को जांच में भेजा।(चदौली: दो नाबालिग सगी)
नाबालिग होने की पुष्टि पर बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा अन्य कर्मी भइया लाल,शिल्पी चौरसिया,जनक चाइल्ड लाइन से रंजना यादव आदि विभागीय अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुच गये । सबसे अलग अलग वार्ता करने पर कोई कुछ तो कोई कुछ बता रहा था । जब लकड़ी के पिता आये तो अपनी बड़ी बेटी का उम्र 17 साल व छोटी बेटी का उम्र 15 साल बताये । जबकि मारूफपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोनो बच्चियों के नाम कक्षा 8 व कक्षा 7 में लिखा गया है । दोनो पक्षो को पुलिस उठाकर थाने ले आयी ।
वही बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा टीम के साथ मारूफपुर मे लड़की पक्ष के घर जाकर जांच पड़ताल व पूछताछ किया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाल विबाह कानून के तहत लिखा पढ़ी कर इन लोगो को बाल कल्याण विभाग चन्दौली कार्यालय पर अधिकारियों के समक्ष पेश किया जायेगा । वही बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने कहा कि जब तक लड़कीया बालिग नही हो जाती है है इनका मॉनिटरिंग किया जायेगा