रफीगंज : पुलिस ने ब्लॉक परिसर से लावारिस डिस्कवर बाइक ( JH 14C 3421 )को बरामद कर थाना लाया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि लावारिस अवस्था में एक बाइक ब्लॉक परिसर में है। जानकारी मिलते हीं पुलिस बल को भेज कर ब्लॉक परिसर में डिस्कवर बाइक को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया और थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह बाइक किसकी है इसके लिए पुलिस द्वारा पहचान जांच किया जा रहा है।
केंद्र की सरकार अति पिछड़े का आरक्षण को समाप्त करना चाह रही। मदन साहनी।
वहीं रफीगंज पुलिस ने नशे की हालत में पोस्ट आफिस गली निवासी लालमोहन नोनिया को गिरफ्तार कर औरंगाबाद न्यायालय भेज दिया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शराब नशे में लालमोहन थाना गेट के सामने नशे की हालत में हंगामा कर रहा था।जिसे हिरासत में लेकर एल्कोहल की जांच की गई। जांच में पुष्टि के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु उसे औरंगाबाद न्यायालय भेज दिया गया।