मीडिया दर्शन शाहपुर। शाहपुर थाना की पुलिस ने शाहपुर फोरलेन स्थित रानी सागर गांव के पास से एक ट्रक में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। शाहपुर पुलिस की एक बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। शाहपुर पुलिस ने करीब एक सप्ताह में तिसरी बार शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है।इसे शाहपुर पुलिस की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उक्त शराब की खेत ट्रक के ऊपर धान की भूसी भरे बोरो में छुपाकर रखी गई थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ट्रक चालक राजस्थान के बाड निवासी गोवर्धन राम बताया जाता है। इस संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर फोरलेन से शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही हैं ।
ईओ से मिला फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल
जिसके बाद शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार,अपर थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी,एसआई शैलेश कुमार, पीटीसी राकेश कुमार, तेज नारायण पासवान,पिन्टू कुमार, सत्य देव पांडेय ने छापेमारी कर फोर लाइन स्थित रानी सागर गांव के पास से एक ट्रक को जप्त किया। जिसमें शराब की एक बड़ी खेप भरी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अवैध शराब पंजाब के अमृतसर से पटना भेजी जा रही थी। पुलिस ने इस धंधे में प्रयुक्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है ।जिसका नंबर एमपी 14 सीबी 5121 है।