सासाराम| सासाराम नगर थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी जीटी रोड सासाराम व्यवहार न्यायालय के अपराध कर्मियों अग्नि के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है| रोहतास पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिलते हैं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना सासाराम के थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की एक टीम गठित कर अपराधियों को जरूर छापेमारी कर पकड़ने का निर्देश दिया गया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने पुरानी जीटी रोड स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने घेराबंदी कर छापेमारी किया गया| जहां छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया|
जिसमें बताया जाता है कि करगहर थाना अंतर्गत पांजर गांव निवासी रामजी पासवान का पुत्र मिथिलेश कुमार एवं दरिगाव थाना अंतर्गत बब्बन शर्मा का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है| इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है| थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है एवं इनका अपराधिक इतिहास संभालने की कोशिश की जा रही है|