सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान से पुलिस ने दो शराब कारोबारी को छापेमारी कर धर दबोचा है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया जिसमें दो शराब कारोबारी को शराब के साथ मौके से पकड़ लिया गया| पूछताछ में पता चला कि ओमप्रकाश उर्फ राजा पिता श्री नारायण सिंह स्थानीय मुहल्ला महावीर स्थान कुराईच तथा दूसरा आरोपी जयशंकर कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष जो करगहर थाना के बभनी निवासी निर्मल साह का पुत्र बताया जा रहा है|(रोहतास: छापेमारी कर दो)
Read Also: पटना: भोजपुरी वेब सीरीज ‘पकड़उवा बियाह’ में नजर आएंगे सुपर स्टार अंकुश – राजा, शूटिंग अयोध्या में शुरू
पुलिस के अनुसार जब घर की तलासी किया गया तो 8 pm फ्रूटी 67 पीस तथा आरएस विस्की 7.50 ml की 11 बोतल मिला जिसका पूरा मात्रा 10.77 लीटर है।ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद शराब कैसे बॉर्डर से बिहार में आ जा रहा है अभी भी पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल है दोनों शराब कारोबारी को थाने लाकर पूछताछ कर न्यालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है|(रोहतास: छापेमारी कर दो)