चेनारी। पुलिस ने शराब के नशे में धूत एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार शराबी शराब पीकर थाना गेट के समीप हंगामा कर रहा था। तभीइस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि नरैना गांव निवासी शिवपर्सन तिवारी के 26 वर्षीय पुत्र सोनू तिवारी को शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।(रोहतास: शराब के नशे)
रोहतास: यूनिसेफ ने किया मेगा फोन का वितरण
बता दे कि कांड संख्या 199/ 22 के आरोपी सोनू तिवारी पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।बताते चलें कि रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देशानुसार चेनारी पुलिस द्वारा शराब के कारोबारी करने वाले व शराब पीने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।(रोहतास: शराब के नशे)