पीरो। पीरो प्रखंड के कटरियां गांव निवासी व मध्य विद्यालय वीरपुर के सहायक शिक्षक उदय कुमार सिंह की पुत्री प्रिया राज को श्रीमती ईश्वरी देवी स्मृति सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ छात्रा पुरस्कार प्रदान किया गया । संस्था द्वारा आयोजित एक समारोह में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने चयनित सभी बाल गणितज्ञों को पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार के लिए पंडित रामनारायण शास्त्री न्यास पटना द्वारा प्रिया राज का चयन किया गया था । प्रिया राज ने वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा के रूप में राज्य भर में छठा स्थान हासिल किया था।
उक्त परीक्षा में उसे गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक मिले थे। उक्त संस्था द्वारा मैट्रिक परीक्षा के गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्राओं को ईश्वरी देवी स्मृति सर्वश्रेष्ठ गणितज्ञ छात्रा का पुरस्कार दिया जाता है । प्रिया राज फिलवक्त कोटा (राजस्थान) में जेइई मेंस परीक्षा के लिए तैयारी कर रही है। प्रिया राज शुरू से ही प्रतिभाशाली है। खासकर गणित विषय पर उसकी अच्छी पकड है । प्रिया राज को उक्त पुरस्कार मिलने पर परिजन सहित गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इधर पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रघुनंदन चौधरी, पूर्व बीआरपी विनोद कुमार, मो मुख्तार आलम, राजेन्द्र तिवारी, जहांगीर खान, सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने प्रिया की इस सफलता पर उसे बधाई दी है।