कैमूर(भभुआ)| कैमूर जिले के मोहनिया स्थित एनएच 2 पर बंगाल से करैली लोड कर वाराणसी जा रही पिकअप की खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई| हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया|
घटना आज मंगलवार की अहले सुबह करीब 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है, घायल पिकअप चालक आशीष कुमार वाराणसी के महागावा रोहनियां का बताया जा रहा है| (पिकअप और खड़ी ट्रक)
बताया जाता है कि इस भीषण हादसे में पिकअप के केबिन में सवार चालक बुरी तरह से फस गया था| घटना के बाद किसी अन्य ट्रक के चालक द्वारा रात्रि गस्ती कर रही मोहनिया थाने की पुलिस को सूचना दिया गया| सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही मोहनिया थाने की एसआई रूबी कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंची जहां फौरन एनएचआई को फोन कर घटनास्थल पर आने को कहा|
सूचना पर एनएचआई विभाग क्रेन व साथ में एंबुलेंस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत करने के बाद केबिन में बुरी तरह से फंसे चालक को बाहर निकाला गया| वहीं आनन-फानन में घायल चालक को मोहनिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया| (पिकअप और खड़ी ट्रक)
समय रहते घटनास्थल पर पहुंची एसआई रूबी कुमारी के कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों ने खूब सराहा| घटना को लेकर मोहनियां थाने की एसआई रूबी कुमारी बताती है कि एनएच 2 पर पिकअप की खड़ी ट्रक में टक्कर हो गई थी वही किसी अन्य ट्रक के द्वारा मुझे सूचित किया गया, जिसके बाद मैं घटनास्थल पर पहुंची जहां एनएचआई विभाग की मदद से घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया| वहीं घायल को चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।