पटना डेस्क: बिहार में पिछले 6 सालों से शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन, बीच-बीच में ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जिस वजह से इस कानून की धज्जियां भी उड़ती है। इस बीच बिहार पुलिस ने एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया था, जिसकी अब राज्य सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है और इसके बाद कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं।
बिहार में शादी और पार्टियों पर लगेगा टैक्स, जानिए किन चीजों पर पैनी नजर रखेंगे CGST अधिकारी
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार की सिवान पुलिस ने पटना के फडवा गांव के निवासी गोलू और उसके एक अन्य साथी को गाड़ी के साथ लाखों के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले ही गोलू और उसके साथी को बिहार और यूपी के बार्डर पर गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कह रही है कि गोलू शराब माफिया था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर शराब माफिया गोलू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
शराब माफिया गोलू की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में वह राजद के एक पूर्व विधायक के साथ बैठा हुआ भी नजर आ रहा है। शराब माफिया गोलू की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जबकि सिवान के गुठनी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गोलू और रोश कुमार को शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। वे अपनी सफारी गाड़ी से करीब पांच लाख की रुपये लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहे थे। दोनों को गिरफ्तार करने के साथ साथ पुलिस ने शराब से लदी सफारी गाड़ी भी जब्त कर ली है।