महुआ । बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री सह समस्तीपुर जिले के हसनपुर के विधायक तेज प्रताप शनिवार को महुआ पहुंचें। महुआ पहुंचने के बाद जगह जगह पर राजद कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जमकर स्वागत किया। महुआ के मंगरू चौक पर समाजसेवी स्वर्गीय श्रवण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की। वहां के बाद महुआ के छतवारा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करने पहुंचे और कुछ देर तक घूम घूम कर मेडिकल कॉलेज का स्थल निरीक्षण करते हुए निर्माण कर रही कम्पनी के कांट्रेक्टर से भी बाते की।(महुआ से लड़ेंगे चुनाव महुआ से लड़ेंगे चुनाव )
इस मौके पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा की हमारा महुआ से पुराना रिश्ता है।आने वाले दिनों में हम महुआ को जिला बनाकर बिहार का नम्बर एक जिला बनाएंगे। यहां की जनता यदि चाहेगी तो हम फिर से महुआ से चुनाव लडेंगे और महुआ के विधायक बनेंगे।जब मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जायेगा तो इसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार और स्थानीय प्रशासन से मेडीकल कॉलेज के जल्द से जल्द निर्माण करने की मांग की।साथ ही युवाओं के लिये क्रिकेट स्टेडियम का भी निर्माण होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने महुआ की जनता करे पुकार फिर एक बार तेजप्रताप का लगाये नारे।
वही वर्तमान विधायक डॉ मुकेश रौशन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी, बड़े लाल यादव, राजद के महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, सत्येंद्र राय, मुखिया शंभू शरण राय, सहिंदर सहनी, शतीश कुमार यादव, असेर्फी दास, विपीन कुमार, राजीव यादव अरुण राय रामा शंकर यादव समेत अनेकों लोग उपस्थित थे।