कटिहार : सावन महीने में शिवभक्त कांवरियों की सुविधा एवं व्यवस्था तथा मोहरम त्यौहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर नगर थाना में एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न दलों के नेता एवं प्रबुद्धिजीवी लोग उपस्थित हुए. वहीं बैठक में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ शंकर ओमी , सदर डीएसपी, नगर निगम अभियंता अमर झा ,विधुत विभाग के एसडीओ अविनाश कुमार तथा नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
.
बैठक के दौरान दोनों पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित सदर एसडीओ ने कहा कि इस दौरान विधि व्यवस्था बनाने को लेकर लोगो द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए हैं. मौके पर एसडीओ ने कहा कि किसी भी समुदाय के लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा. वही मौके पर उपस्थित नगर थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं. इसको लेकर पुलिस की पूरी तैयारी की गई है.
उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी वहीं बैठक में दोनों समुदाय के लोगों द्वारा एक दसरे को पर्व के दौरान पूरा सहयोग करने का आस्वासन एक दूसरे समुदाय को दिया गया शांति समिति की बैठक में अनिल चमरिया, मंजूर खान, उमाकांतानंद ,प्रभाकर झा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धिजीवी उपस्थित थे.