Pawan Singh: पवन सिंह के चाहने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां वह जल्द अभिनेत्री मोनालिसा सिंह के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो लाने वाले है। मोनालिसा के साथ पवन सिंह ने ‘दीया गुल करा रानी’, ‘जग है पा जाता’ और ‘उतार के दुपट्टा’ जैसे हिट गाने दिए हैं।
बिहार: बजरंगी की हो गई नैना खातून, प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी
इन गानों के व्यूज मिलियंस में हैं। ऐसे में जब दोनों फिर से पर्दे पर आने वाले हों तो धमाल मचना तो तय है। मोनालिसा ने पवन सिंह के साथ फोटोज शेयर कर सनसनी मचा दी है। दोनों के फैन्स उन्हें फिर से साथ देखने के लिए बेताब हैं।मोनालिसा इस वक्त एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘बेकाबू’ में बिजी हैं। सीरियल के लिए पैक्ड शेड्यूल होता है लेकिन पवन सिंह के साथ काम करने का वक्त उन्होंने निकाल लिया है।
दवा लेकर बीमार प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर परिजनों ने करवा दी शादी
वहीं, फोटोज में मोनालिसा ने डार्क पिंक कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज मैच किया है। वहीं पवन सिंह ने मैचिंग शर्ट और ग्रे पैंट पहना है। उन्होंने गोल्डन टाई लगाई है। पवन सिंह और मोनालिस सोफे पर बैठे हुए हैं।मोनालिसा ने बताया कि यह एक विज्ञापन की शूटिंग है। उन्होंने पटना में इसकी शूटिंग की। उन्होंने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘कई सालों बाद साथ काम कर रहे है। #ad #shoot #patna #diaries #friendsreunion.’