पटना : देश की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को दीदारगंज स्थित मौर्या मोटर्स में अपने दो नए सीएनजी वाहन लॉन्च किए। अल्ट्रा 1918 और एल पी टी 1512 के अत्याधुनिक सीएनजी मॉडल्स को टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट राजेश कॉल के द्वारा लॉन्च किया गया। मौके पर उपस्थित टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट राजेश कॉल ने लोगों को संबोधित करते हुए अल्ट्रा 1918 और एल पी टी 1512 के सीएनजी मॉडल्स की विशेषताओं और तकनीकियों को विस्तार पूर्वक बताया। (पटना: टाटा मोटर्स ने)

Read Also: कैमूर: स्वास्थ्य विभाग कोरोना के चौथी लहर को लेकर कसी कमर, डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग है पूरी तरह तैयार
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स ने बिहार के ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है जिसका नतीजा यह है की आज टाटा मोटर्स बिहार की नंबर वन कंपनी के रूप जानी जाती है। उन्होंने बताया कि हमने ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है ताकि हमारे कस्टमर्स हमने डिजिटली भी जुड़ सकें। हमने बीएसए 6 टेक्नोलॉजी में भी कस्टमर्स को कई सुविधाएं दी है।(पटना: टाटा मोटर्स ने)
वहीं टाटा मोटर्स लिमिटेड के आरएम (ईस्ट) रनवीर कँवर, आरएसएम कपिल निजोन, स्टेट हेड – बिहार / झारखण्ड दीपक दयाल, आल इंडिया सर्विस हेड अरुण जलाली, मौर्या मोटर्स के सीईओ शैलेश कुमार व मौर्या मोटर्स के प्रबंध निदेशक मोहन हिम्मत सिंह ने भी बारी – बारी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लॉन्च किए गए वाहनों की खासियत को बताया। कार्यक्रम में मौर्या मोटर्स के जीएम साकेत कुमार, संजय सिंह, रविकांत, धर्मेंद्र प्रधान, ब्रह्मा शंकर ओझा, रजनीश सहित टाटा मोटर्स के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।