पटना: बिहार की राजधानी पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो सेवा का तोहफा मिलने जा रहा है। पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्राथमिक कॉरिडोर में 15 अगस्त 2025 से मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती चरण में यह सेवा न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से लेकर भूतनाथ स्टेशन तक शुरू की जा सकती है। इस मार्ग की कुल लंबाई लगभग तीन किलोमीटर होगी।
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PDMRC) निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने में जुटे हैं। आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशनों को जोड़ने वाला प्राथमिक कॉरिडोर कुल 6.107 किलोमीटर लंबा है, लेकिन फिलहाल सेवा भूतनाथ तक ही सीमित रह सकती है, क्योंकि अन्य हिस्सों में कार्य अभी अधूरा है।
भूतनाथ और जीरो माइल स्टेशनों पर प्री-फैब्रिकेटेड स्टेशन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि मलाही पकड़ी स्टेशन पर फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है। वहीं, खेमनीचक इंटरचेंज स्टेशन, जहां से मीठापुर और मलाही पकड़ी को जोड़ने वाली लाइनें मिलेंगी, अभी पूरी तरह नहीं जुड़ी हैं।
राबड़ी देवी ने तेजस्वी की सुरक्षा पर उठाए सवाल
हालांकि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तैयारियों को देखते हुए जल्द ही सेवा शुरू होने की पूरी संभावना है। यह परियोजना पटना शहर को आधुनिक, सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।