कुदरा: सासाराम के फोरलेन स्थित समृद्धि होटल एन्ड रिसोर्ट में हिंदुस्तान दैनिक अखबार के द्वारा हिंदुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया किया गया। इस दौरान कुदरा प्रखंड के लालापुर स्थित पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी को बेहतर रिजल्ट परिणाम देने को लेकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने संयुक्त रुप से पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य सह सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ कैमूर के सचिव सत्यम कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।( बेहतर रिजल्ट देने पर )
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यम कुमार ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है की बेहतर पढ़ाई के लिए हमारा स्कूल कैमूर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का मुख्य मकसद बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर चरित्र निर्माण करना है। उसी उद्देश्य से विद्यालय आगे बढ़ रहा है और प्रतिवर्ष शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहा है। वहीं विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा मुख्य मकसद है और इसमें बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा देने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वह उठाए जाएंगे।( बेहतर रिजल्ट देने पर )