सासाराम| रोहतास प्रखण्ड के काशीगंवा के प्राथमिक विद्यालय परिसर मे एक सांप के घुसने से बच्चों मे अफरा तफरी मचा गया, जिसके बाद विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्थानीय वन विभाग के टीम को सुचना दी गई| बाद रोहतास वन मण्डल क्षेत्र के रेन्जर विजय् शंकर चौबे के निर्देश पर वन विभाग कि एक टीम मौके पर पहुंची|(रोहतास: जहरीले सांप के)
Read Also: रोहतास: महामारी नियंत्रण पदाधिकारी ने कर्मियों को दिए जानकारी
सांप को कब्जे मे जंगल मे छोड़ा गया| वन अधिकारियो ने बताया कि यह सांप रशेल वाइपर प्रजाति का है| इसके काटने के बाद कुछ समय मे ही उस व्यक्ति कि मौत हो जाती है| इस सांप को एशिया का सबसे जहरीला सांप मे एक माना जाता है|(रोहतास: जहरीले सांप के)