बेलदौर सुमलेश कुमार प्रखंड अंतर्गत महिनाथ नगर ठाकुर वाड़ी के खेल मैदान में सोमवार को टी20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें पीरनगरा वनाम चौथम वासा के बीच मैच हुई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को महिनाथ नगर पंचायत के ठाकुर वाड़ी में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन फीता काट कर मुखिया दिनेश यादव ने किया। वहीं मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि खेले गए मैच में पहले टास की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें चौथम वासा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चौथम भाषा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 198 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाते हुए विपक्षी टीम पीरनगरा को 199 रन बनाने का लक्ष्य दिया। वहीं पीरनगरा की टीम उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले ही सभी विकेट खोकर 144 रन पर ढेर हो गया। इस तरह से चौथम वाषा की टीम ने उक्त मैच को जीतकर सीरीज अपने झोली में कर लिया। वही विजेता टीम के खिलाड़ी को पंचायत के मुखिया दिनेश यादव के द्वारा विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तो मैन ऑफ द मैच भी विजेता टीम के खिलाड़ी को ही दिया गया वही मैन ऑफ द सीरीज दूसरे स्थान पर रहे पीरनगरा के टीम को दिया गया। वही मैच के हर एक चौके और छक्कों पर दर्शकों के द्वारा ताली बजाकर खिलाड़ियों की हौसला को बढ़ाया जा रहा था। मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और खेल खेलने से साररिक बयान भी होती है मानसिक थकान भी दूर होता है और आपसी भाईचारे भी बढ़ता है। इसलिए खेल के प्रति मुखिया दिनेश यादव का भी लगाव काफी ज्यादा है वहीं उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को जिस चीज की जरूरत पड़े वह बेहिचक उनसे कह कर ले सकते हैं।