पटना डेस्क: बिहार से आए दिन पकड़ौआ विवाह की खबरें सामने आती रहती है और एक बार फिर बिहार में प्रेमी-प्रेमिका की जबरदस्ती रात अंधेरे में शादी करवाई गई है, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, एक युवक को इश्क फरमाना काफी महंगा पड़ गया। वह अपने प्रेमिका से मिलने रात के अंधेर में उसके घर पहुंच गया जहां गांव वालों की नजर उस पर गई। फिर क्या था ग्रामीणों ने मिलकर युवक को पकड़ लिया और प्रेमिका के साथ उसकी शादी करवा दी।
बिहार में शिक्षा विभाग का नया आदेश जारी, जींस पैंट और टी-शर्ट पर लगी रोक!
इस दौरान शादी का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। ये पूरा मामला बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत की है। जहां प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने के लिए युवक उसके घर पहुंचा था। जिस वक्त युवक प्रेमिका के घर आया उस समय घर में कोई नहीं था। लड़की के माता-पिता किसी काम से कही गये हुए थे। इसी का फायदा उठाकर वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। लड़की के कमरे में जाते युवक को गांव वालों ने देख लिया फिर क्या था उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और उसी दिन ग्रामीणों ने पकड़कर दोनों की शादी करवा दी।
वहीं, कहा जा रहा कि युवक चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी निवासी दयाराम यादव का बेटा अभिषेक कुमार यादव है जबकि लड़की रामपुकार महतो की बेटी खुशबू कुमारी है। लड़के ने गांव वालों के सामने लड़की की मांग में सिन्दूर भरा और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा। दोनों की शादी गांव वालों ने उसी रात करवा दी। शादी के बाद इस बात की सूचना पुलिस और दोनों के परिजनों को दी गई।