कैमूर-भभुआ :- आज गुरुवार को भभुआ शहर के अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल के मैदान मे बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का चार दिवसीय जिला अस्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह शिविर का आयोजन हुआ , जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया, इस प्रशिक्षण में जिला के 15 विद्यालयों के 189 छात्र छात्राओं ने भाग लिया |
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहाँ की कैमूर के छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मैं हमेशा से ही दृढ़ संकल्पित हूँ,क्योंकि अगर युवा आगे बढ़ते है तो देश आगे बढ़ता है और यही बच्चें आगे चलकर एक दिन अपना नाम और देश का नाम रौशन करते हैं,इसलिए मैं इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ |
आपको बता दें कि बिहार राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार संगठन आयुक्त श्री दिलीप कुमार व अरविन्द सिंह के नेतृत्व मे इस बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का कैमूर में जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का आयोजन का किया गया है जो चार दिवशीय चलेगा जिसमे कैमूर जिले के 15 विद्यालयों 189 छात्र-छात्राएं इस स्काउट और गाइड में भाग लिया |
बता दे कि भीषण गर्मी के बावजूद भी बच्चे स्काउट गाईड का प्रशिक्षण करते रहे साथ ही संगीत,डांस भी किया,बच्चों को यह सिखलाया गया कि कड़ी मेहनत से कभी पीछे नहीं मुड़ना चाहिए तो वही बच्चों को बड़ो को सम्मान किस तरह देना चाहिए यह भी बताया गया,अभी से ही इन बच्चों को सभी क्षेत्रों में परिपूर्ण बनाया जा रहा है ।