तेघड़ा: तेघड़ा अनुमंडल सह प्रखंड मुख्यालय मैदान में 15 जनवरी से आयोजित स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा के द्वारा स्वर्गीय राजेश सिंह स्मृति एक्सिस क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच मंगलवार को भगत सिंह क्रिकेट क्लब बेगूसराय एवं एलसीपी खगड़िया के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 224 रन बनाए। खगड़िया की ओर से अमन आनंद और प्रिंस ने 1 – 1 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खगड़िया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।इस प्रकार बेगूसराय की टीम ने 22 रन से विजय प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रोहन कुमार सिंह को मुरलीधर ने दिया। मौके पर अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष अंकेश कुमार, संयुक्त सचिव राजीव सिंह, कैप्टन अनुराग कुमार, जदयू नेता अविनाश कुमार, नरेश यादव ,विजय कुमार मालाकार, जितेंद्र राय के अलावा अन्य अतिथि मौजूद थे। उद्घाटन करता पूर्व एमएलसी सह जदयू के वरिष्ठ नेता रामबदन राय एवं बेगूसराय तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश राय ने किया। पूर्व एमएलसी रामबदन राय ने कहा कि खेल के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है।खेल मानव व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है साथ ही इसके माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की