मीडिया दर्शन आरा।
सदर अस्पताल कैंपस आरा ,के जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कार्यालय के सभागार में एसीएमओ डॉ के एन सिन्हा की अध्यक्षता में, फलेरिया की दवा बांटने (एमडीए) के तहत एक आंगनवाड़ी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पीसीआई की जुलेखा फातिमा एवं चंदन जी के द्वारा विस्तृत रूप में मलेरिया की दवा बांटने के बारे में तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। डॉ के न सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के कारण यह फलेरियाय की दवा बांटने का कार्यक्रम अब 20 सितंबर से चलेगा।
सीपीआई की बैठक संपन्न
तीन दिन एक निर्धारित जगह पर दवा बांटी जाएगी और उसके बाद घर-घर हमारे स्वास्थ्य विभाग के तमाम कार्य कर्ता ,आशा ,एएनएम ,जीविका और आंगनबाड़ी ,तथा प्राइवेट कार्य कर्ता भी सहयोग करेंगे। एसीएमओ डॉ के एन सिंह ने कहा कि
जिले के सभी लोगों से अनुरोध और आग्रह है की 20 सितंबर से आप लोग, हर लोग फलेरिया दवा का सेवन कर ले और अपने निकट के लोगों को भी इसके लिए जागरूक और प्रेरित करें, तभी सामूहिक रूप से हर जगह से फ लेरिया का उन्मूलन हो सकेगा ,जिससे लोगों को कष्ट और कॉम्प्लिकेशन से राहत मिलेगी।