मीडिया दर्शन चरपोखरी (भोजपुर )चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय के पंचायती राज कार्यालय भवन में प्रखंड के 11 पचायत के अलग अलग टेबुल लगाकर बिकलाग शि विर का आयोजन किया गया था ! विकलांग शिविर मे चिकित्सकों की टीम एवं पंचायत के प्रतिनिधि मदद करने के लिए उपस्थित थे! शिविर में चिकित्सकों द्वारा विकलांगों को जांच किया जा रहा था !इसके बाद पंचायत बार विकलांगों की सूची तैयार की गई!
चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद कृष्ण सेंट्रल स्कूल में किया गया कार्यक्रम
विकलांगों को सूची के आधार पर उन्हें सामग्री देने के लिए प्रस्ताव जिला को भेजा गया चरपोखरी प्रखड मेलगभग 100 विकलांग को चयन कर कीट देने का लक्षय है! आयोजित शिविर मे चिकित्सा पदाधिकारी सजय कुमार बिभादेवी पचयतो के जनप्रतिनिधियों सरकारी कमी शामील थे!