मीडिया दर्शन, डेहरी आन सोन।राजकीय कृत मध्य विद्यालय शिवगंज में पोषण माह के अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार की देखरेख में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
जिसमें पेंटिंग के लिए प्रभारी शिक्षिका चंचल द्विवेदी निबंध की प्रभारी शिक्षिका नसरीन रंगोली की प्रभारी शिक्षिका सुजाता प्रसाद एवं क्वीज प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षक तनवीर अख्तर थे।
सभी प्रतियोगिताओं के छात्रों ने सफलतापूर्वक भाग लिया जिसमें क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 के छात्र अमित राज रंगोली में कक्षा 7 की छात्रा की टीम बबली कुमारी अंतरा कुमारी
बनी रणनीति: इंडिया गठबंधन को सुदृढ़ कर भाजपा को शिकस्त देंगे जदयू कार्यकर्ता
दुर्गा कुमारी रानी कुमारी अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त की तथा पेंटिंग में अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा निबंध में कक्षा 8 की छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। छात्रों में पोषण के प्रति जागरूकता देखी गई और पूरे उत्साह के साथ गतिविधियों में शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।