Oppostion Parties Meeting: आज राजधानी पटना के सीएम हाउस में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें अलग-अलग राज्यों के कई मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। इस बैठक से पहले पूरी राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन सीएम हाउस पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। लेकिन, आज अचानक लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए और दोनों के बीच में काफी देर तक बातचीत हुई। जिसके बाद लोग यही सवाल करें कि आखिरकार मामला क्या है।
बिहार: बजरंगी की हो गई नैना खातून, प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी
Oppostion Parties Meeting: एक रिपोर्ट के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट करवाकर पटना लौटे लालू प्रसाद पहले से अधिक स्वस्थ नजर आ रहे हैं। हालांकि, डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी एहतियात बरतने को कहा है। लालू के आसपास रहने वाले बताते हैं कि बिहार की हर गतिविधि का राजद अध्यक्ष लगातार अपडेट रह रहे हैं। विपक्षी एकता की बैठक पर लालू प्रसाद पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्हें सीएम नीतीश कुमार की तबीयत के बारे में पता चला तो फौरन उनसे मिलने सीएम आवास पहुंच गए।
बता दे, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जिस वजह से राजद और जदयू के लिए यह मीटिंग काफी मायने रखती है। सीएम नीतीश कुमार खुद पिछले काफी समय से अलग अलग राज्य जाकर नेताओं को एक बैठक करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे। पहले यह बैठक जून के शुरुआती हफ्ते में होने वाली थी। लेकिन कुछ नेता नहीं आ रहे थे, जिस वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया था। इसी बात को लेकर अब लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार के बीच में बातचीत हुई है कि किस तरह से बाकी अन्य नेताओं से बात करनी है।