चेनारी:- चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेवन्दी गांव से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। नहर में पैर फिसल कर डूबने के कारण एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के पेवन्दी गांव निवासी प्रेम बैठा के 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र बैठा बताए जाते हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार पेवन्दी गांव के समीप से निकलने वाली चेनारी वितरणी नहर में पैर फिसलने के कारण सुरेंद्र बैठा की मृत्यु हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार की शाम शौच करने के लिए घर से बाहर गया था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी,जिसके बाद परिजनों द्वारा मृतक की काफी खोजबीन की गई। जिसके बावजूद भी मृतक का पता नहीं चल सका। वहीं मंगलवार की सुबह परिजनों को मालूम हुआ कि नहर में एक शव पड़ा हुआ है, तो परिजनो ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक शव पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची हुई थी। वही पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।शव की पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की