तिलौथू(रोहतास):-अमझोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरपा टोल प्लाजा के समीप शनिवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के सौनोरा गांव से शुक्रवार की संध्या रोहतास थाना क्षेत्र के थुम्भा मैं बरात गई थी। वही शनिवार की सुबह बारात से लौटने के दौरान केरपा टोल प्लाजा के समीप दो युवक लघु शंका करने के लिए वाहन से उतरे उसी क्रम में रफ्तार से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा टक्कर मार दी जिसके एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। मृतक युवक के बारे में बताया जाता है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के सौनोरा गांव के निवासी बलेश्वर मेहता के 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार एवं घायल व्यक्ति उसी गांव के धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अक्षय कुमार है। ग्रामीणों ने मृतक के बॉडी को तिलौथू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने रखकर घंटों सड़क जाम किए और अग्जनी कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद तिलौथू थाना अध्यक्ष कृपाल जी अमझोर थाना प्रभारी कुसुम कुमार केसरी अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह वीडियो संजय कुमार एवं जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया । पुलिस ने मृतक के बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की