भभुआ कैमूर : बुधवार को भभुआ के लिच्छवी भवन में उद्योग विभाग के तत्वाधान में विभाग के द्वारा संचालित योजना को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त कैमूर डॉ गजेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया, बैठक में उप उद्योग निदेशक रंजन सिंहा, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग पम्मी रानी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुमार बृजेश, क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सासाराम अभिषेक कुमार सिन्हा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विकास भगत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक कैमूर सुभाष चंद्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी विकास कुमार मिश्र तथा प्रवीण कुमार सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक जिला संसाधन सेवी एवं योजना से संबंधित लाभार्थी उपस्थित हुए, शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 20 लाभार्थियों को 13करोड़ 92 हजार रुपए की राशि स्वीकृत एवं 74 लाख 8000 रुपये का भुगतान पत्र का वितरण किया गया।