मीडिया दर्शन भगवानपुर (कैमूर)।। अधौरा-भगवानपुर पथ पर एक मोटरसाइकिल सवार के पास से 80 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 40 पीस टेट्रा पैक और 40 पीस केन बियर बरामद किया, बताया जाता है कि रूटीन चेकिंग के तहत भगवानपुर पुलिस बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
बिहार के दो भाई मां के लिए बने श्रवण कुमार, बहंगी में बिठाकर करा रहे यात्रा
इस वक्त अधौरा निवासी कृष्ण कुमार सिंह पिता अछयबर सिंह अपने बाइक पर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा था। समय से मौजूद पुलिस ने धर दबोचा कानूनी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।