तिलौथू। स्वच्छ भारत मिशन के तहत तिलौथू प्रखण्ड के इन्द्रपृरी पंचायत में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए सभी वार्डों में ई रिक्शा, साइकिल रिक्शा व हर घर डस्टबिन का वितरण बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास डीडीसी चंद्रशेखर आनंद व डेहरी एसडीएम समीर सौरभ, तिलौथू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार , अंचलाधिकारी कुमार भारतेंदु, मुखिया उमेश कुमार प्रखण्ड प्रमुख कामता सिंह ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर किया। डीडीसी चंद्रशेखर आनंद ने कहा कि सभी ग्रामीण स्वच्छता अभियान में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।(रोहतास: शहरों की तर्ज)
Read Also: कैमूर: आईटीआई डिप्लोमा धारक बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका
कचरा उठाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर आप हमें या प्रखंड स्वच्छता समन्वयक से सम्पर्क कर सकते हैं। सूखा व तरल कचरा उठाव के लिए पंचायत के सभी वार्डों में एक-एक स्वच्छता मित्र को नियुक्त किया गया है। जिन्हें कचरा उठाव के लिए ई रिक्शा व साइकिल रिक्शा पंचायत की ओर से उपलब्ध कराया गया है। जो अपने वार्ड में हर घर से कचरा का उठाव करेंगे। मौके पर उपप्रमुख जोखन पासवान बीसी अखिलेश पांडेय , पंचायत सचिव राधे श्याम राम , सरपंच शेर बहादुर सिंह , उप मुखिया संतोष कुमार, वार्ड सदस्य पंकज उपाध्याय, शिक्षक अजय कुमार भरत यादव समेत पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।(रोहतास: शहरों की तर्ज)