नासरीगंज (रोहतास)। सावन के आगमन होते ही पहली सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में गूंजने लगी भक्तों की बोलबम की गुंज,इस अवसर पर भक्त सुबह से ही स्थानीय उच्च विद्यालय के समीप काली मंदिर, शिव मंदिर, थाना मोड़ स्थित काली मंदिर, शायर माँ की मंदिर, पंच मंदिर,महावीर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलायें एवं युवतियों की भगवान शिव पर जलाभिषेक को ले भीड़ उमड़ी,सभी ने जल चढ़ा पूजा अर्चना की, महिला एवं युवती व्रतियों ने व्रत रखी, इस अवसर पर पूरे प्रखंड में भक्ति मय का माहौल दिखा, इसके पूर्व संध्या से ही शिवालयों को सजाने का कार्य प्रारंभ था तथा श्रद्धालु पूजा एवं प्रसाद की समाग्री खरीदने में व्यस्त दिखें,
प्रखंड के सभी 12 पंचायतों के शिवालयों में पहली सोमवारी को ले श्रद्धालुओं की आपार भीड़ से मंदिर सुबह से ही भरा रहा तथा प्रखंड के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु वैधनाथ धाम की जलाभिषेक के लिए निकल रहे है। कृष्णा पंडित ने बताया कि सावन का महीना पावन और मनमोहक होता है,इस अवसर पर इस माह में आने वाली सभी सोमवारी पर महिलाये एवं युवतियां अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए व्रत रखती हैं तथा भगवान शिव को जलाभिषेक करती है।