चंदौली सकलडीहा। रक्षा बंधन त्योहार पर बहनों के लिये भाई पर अटूट विश्वास का पर्व है। कुछ ऐसा ही कस्बा का एक दिव्यांग गरीब बाप की दो बेटियों ने डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह को रक्षा सूत्र बांधा। डिप्टी एसपी ने दोनों बहनों को पढ़ाई के साथ हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। समाजसेवी दुर्गेश सिंह की पहल पर डिप्टी एसपी के दोनों बहनों को बीईएड की पढ़ाई के साथ शादी तय होने पर सहयोग का भरोशा दिया है। डिप्टी एसपी के इस पहल से मां बाप को खुशी का ठिकाना नही था।समाजसेवी दुर्गेश सिंह के पहल पर डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह ने एक गरीब परिवार की बेटी शिखा यादव मुहबोली बहन की शादी करा चुके है।
महुआ : मेघपुर में दो लोगों की हुई मौत के बाद परिजनों से मिले लोजपा नेता संजय सिंह, बंधाया ढांढस
रक्षा बंधन की त्योहार पर शिखा के साथ कस्बा के दिव्यांग कौशल जायसवाल की दो सगी बेटी ज्योति और साधना भी डिप्टी एसपी को रक्षा सूत्र बांधा। डिप्टी एसपी ने समाजसेवी दुर्गेश सिंह के इस पहल का सराहना करते हुए दोनों बेटियों को बीईएड तक शिक्षा दिलाने व शादी तय होने पर हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। इस दौरान दोनों बेटी को रक्षा बंधन पर मोबाइल सहित अन्य सामान गिफ्ट में भेट किया। डिप्टी एसपी के इस पहल पर पिता कौशल जायसवाल, माता किरन और नानी सावित्री का खुशी का ठिकाना नही था। इस मौके पर डिप्टी एसपी की पत्नी और बच्चे मौजूद रहे।