हमारे लिए मोबाइल बेहद काम की चीज होती है। लेकिन कभी-कभी हम इस मोबाइल की वजह से बड़ी मुसीबत में भी फंस जाते हैं और जिंदगी बर्बाद हो जाती है। इन दिनों हर कोई सोशल मिडिया पर वायरल होने के लिए एक से बढ़कर एक कारनामे करता रहता है। लेकिन कई बार लोग अपनी करतूतों के कारण से ही सोशल मिडिया पर वायरल हो जाते है।वही इन दिनों है यह वायरल वीडियो देख लीजिये।इस दूल्हा दुल्हन ने सुहागरात का वीडियो रिकॉर्ड किया था लेकिन इसके बाद क्या हुआ,यह जानकर हर कोई हैरान रह गया
वहीं, सोशल मिडिया पर दूल्हा दुल्हन से जुड़े कई तरह के जबरदस्त वीडियोज देखने को मिलते है रहते है। लेकिन आज के वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएगे। यह वीडियो सुहागरात का है।माना जा रहा है किकप्ल ने इस वीडियो को अपने स्पेशन नैट को यादगार बनाने के लिए रिकॉर्ड किया था लेकिन शायद गलती से इसका बटन दब गया और यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
बता दें, दूल्हा दुल्हन के वायरल हो रहे इस वीडयो में देख सकते है की एक नया नवेला जोड़ा शायद शादी की रस्मो के बाद अपने कमरे में पंहुचा है। दोनों काफी थके लग रहे थे।इसमें दुल्हन कैमरे के समाने ही अपने गहने उतरना शुरू करती है। इतने में दूल्हा आकर उसे पीछे से पकड़ लेता है और उसकी मदद करने लगता है।ऐसे में दूल्हा कई बार दुल्हन के साथ रोमांटिक भी होता है। वीडियो बनने की बात दोनों को पता होती है की नहीं या तो नहीं पता,लेकिन है दोनों इस वीडियो में जमकर रोमांस करते दिखाई आते है।