पटना डेस्क: प्यार करने वालों के लिए ऐसी खबर सामने आईं हैं, जिसे सुनकर आपको काफी खुशी होगी। जहां सबीना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनम रख लिया और अपने प्रेमी सोमपाल संग सात फेरे लिए हैं। उन्होंने खुद को खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है।
वहीं, सोमपाल विशारतगंज के गांव कुंदरई खुर्द और शबीना वार्ड छह अंबरपुर गांव की रहने वाली हैं। दोनों के बीच करीब तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने शादी का फैसला किया तो मजहब आड़े आ गया। शबीना के घर में विरोध शुरू हो गया और उसकी शादी तय कर दी गई। मई में उसका निकाह करने की तैयारी थी। इस पर दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया। सोमवार दोनों मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और पंडित केके शंखधार को पूरी बात बताई।
IPL Dream 11: बिहार का ऑटो रिक्शा ड्राइवर बना करोड़पति, रातों रात बदली किस्मत
हालांकि, दोनों ने खुद के बालिग बताकर उसके दस्तावेज भी सौंपे और शादी कराने की बात कही। पंडित शंखधार ने शबनम का शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनम रख लिया और फिर विधि विधान से दोनों के विवाह की रस्म पूरी कराई गई। युगल ने जान को खतरा बता पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। सोशल मीडिया पर हर जगह इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं।