पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां चित्तौड़गढ़ के पावटा चौक के रहने वाले राजेंद्र चपलोत की शादी झालरापाटन की रहने वाली अंकिता के साथ तय हुई थी। 5 मई तक सब कुछ ठीक था. लेकिन 5 मई की देर रात को अंकिता के पिता और उसके परिजन किसी बात पर नाराज होकर वहां से जाने लगे.
फेरों के दौरान दुल्हन ने तोड़ी शादी, दुल्हे के बारे में पता चल गई थी एक गुप्त बात!
वहीं, विवाद की चर्चा सुनकर दूल्हा राजेंद्र वहां पहुंचा. लेकिन तब तक लुटेरी दुल्हन अंकिता, उसके पिता, उसका एक भाई और उसकी भाभी चित्तौड़गढ़ से निकल चुके थे. बाद में आधी रात को दुल्हन अंकिता और उसके भाई को पकड़ लिया गया.
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक जानकारी में सामने आया कि अंकिता और राजेंद्र का विवाह एक बिचौलिये के माध्यम से तय हुआ था. उसमें रुपये का लेनदेन हुआ था. शादी के लिए काफी पैसा अंकिता के परिजनों को दिया भी जा चुका था. दुल्हन के परिजनों के साथ एक समुदाय विशेष का युवक ड्राइवर के तौर पर उनके साथ आया था. उसे लेकर दूल्हे के परिजनों का दुल्हन के घर वालों से विवाद हो गया. बाद में पता चला कि वह अंकिता का प्रेमी है.
खुशखबरी: बिहार के लोग होंगे मालामाल, इस जिले में मिले कोयला के दो बड़े भंडार
इसी बीच यह घटनाक्रम हो गया और शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई. लुटेरी दुल्हन की आशिकी के कारण अब शादी निरस्त हो गई है. उसके बाद से मेहमान वापस लौटने लग गए हैं और विवाह स्थल पर सन्नाटा पसरा है। इस पूरे घटनाक्रम से आहत होकर दूल्हे राजेन्द्र के पिता सुरेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. उन्होंने बेटे की शादी के नाम पर हुई धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उसके आधार पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.