पटना डेस्क: एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। लेकिन, युवक को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़कर पीट डाला और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह पहली बार प्रेमिका के बुलावे पर ही घाटमपुर आया था। घाटमपुर पुलिस औरैया पुलिस से संपर्क करके युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
बिहार में रुखसाना बनी रुकमणी, डुबकी लगाकर हिंदू प्रेमी के साथ लिए सात फेरे
औरैया के जगन्नाथपुर गांव निवासी अंसार का घाटमपुर के एक मोहल्ला निवासी युवती से प्रेम संबंध थे, युवक की घाटमपुर में ही रिश्तेदारी भी है। इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि रविवार को प्रेमिका के घर में उसके माता पिता नहीं थे जिस पर उसने अंसार को फोन पर यह जानकारी दी और उसे मिलने बुलाया।
अमेरिका में सजा शादी का मंडप, एमपी से पढ़े गए मंत्र, लैपटॉप पर सातों वचनों में बंधे पति-पत्नी
वहीं, घनी बस्ती में घर होने के कारण अंसार ने बुर्का पहना, बाकायदा मेकअप किया और प्रेमिका के घर की ओर चल पड़ा, युवक ने बुर्का के नीचे जूते पहने थे। रास्ते में एक महिला ने उसे जूते पहने देखा तो आसपास के लोगों को बताया। लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ घेर लिया। बुर्का हटाने पर युवक निकला तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पूर्व सभासद नफीस कुरैशी की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।