पटना डेस्क: भारत-पाकिस्तान की सरहदों पर लाख कड़वाहट के बीच आज भी दोनों देशों के नागरिकों के दिलों के तार कहीं न कहीं आपस में जुड़े हैं. कुछ रिश्ते तो इतने गहरे हैं कि आज भी यहां बहन और बेटियों की शादी का सिलसिला रुका नहीं है.
OMG: बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने एफडी तोड़कर 19 साल की लड़की से की शादी!
वहीं, ऐसी ही एक शादी की चर्चा देशभर में हो रही है. यहां बात जोधपुर के मुजिम्मल खान की जिसकी शादी इसी साल की 2 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाकिस्तान की रहने वाली उरुज फातिमा से हुई थी. सरहद की बंदिशों के चलते भारत की बहू बनी पाकिस्तानी दुल्हन दरअसल कई महीनों बाद आखिरकार अब जाकर अपनी ससुराल जोधपुर पहुंच सकी है.
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए प्रेमी ने किया गजब कांड, पुलिसवालों ने पकड़ा माथा
हालांकि, उरुज फातिमा अपने निकाह के 138 दिन बाद अपने शौहर के पास जोधपुर पहुंची है. पाकिस्तानी दुल्हन का पति जोधपुर की एक निजी कंपनी में ड्राइवर है. घर में बहू के आने से खुशियों का माहौल है. लंबे इंतजार के बाद मुजिम्मल खान की ऑनलाइन शादी अब उसकी दुल्हन के आने के बाद मुकम्मल हुई तो परिवार में जश्न और बधाइयों का सिलसिला भी जारी है. पाकिस्तान से दुल्हन की विदाई यानी भारत लाने में इतनी देरी क्यों हुई इसकी वजह देर से वीजा मिलना बताई गई है.