पटना डेस्क: एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक निकटवर्ती गांव में रहने वाली महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। महिला अपने साथ घर में रखी हुई 1 लाख की नकदी और साढ़े आठ तोले सोने के जेवरात भी साथ ले गई। घर से जाने के बाद महिला ने पति के पास फोन कर कहा कि दोनों बच्चों को मैंने 15 साल पाल दिए अब तुम पाल लेना। इस बारे में पति ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दी।
दवा लेकर बीमार प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर परिजनों ने करवा दी शादी
वहीं, शिकायत में महिला के पति ने बताया कि वह एक मील में काम करता है। कुछ समय से मेरी पत्नी का घर के सामने रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन उसने एक न सुनी। शुक्रवार को भी इस मामले को लेकर थाने में पंचायत हुई थी। पंचायत में उसने कहा था कि वह घर बसाना चाहती है और घर वापस आ गई थी। अगले दिन छोटा बेटा बुआ के पास चला गया और मैं ड्यूटी पर। घर पर बड़ा बेटा था जो बीमार था। दोपहर को दवा लेने के बाद वह सो गया। शाम को जब वापस घर आया तो पत्नी घर पर नहीं थी। आरोप है कि घर के सामने रहने वाला युवक पत्नी को बहला फुसला कर ले गया।
Nora Fatehi Bikini Dance Video: नोरा फतेही ने बिकिनी पहन समंदर किनारे किया डांस, देखिए वीडियो!
बता दें, उसने बताया कि बड़ा बेटा दसवीं में और छोटा बेटा सातवीं में पढ़ता है। उनकी फीस और खाने के लिए दाने खरीदने के लिए परिचितों से उधार मांग कर एक लाख रुपये लाकर घर पर रखे थे। पत्नी घर के अंदर रखी हुई एक लाख रुपये की नकदी और साढ़े आठ तोले सोने के जेवरात अपने साथ ले गई। फिर घर से जाने के बाद पत्नी ने फोन कर कहा कि बच्चों के लिए नई मम्मी ढूंढ लेना। मैंने 15 साल पाल दिए अब तुम पाल लेना। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।