पटना डेस्क: एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शनिवार को प्रेमिका जब प्रेमी के घर पहुंच कर शादी करने के लिए अड़ गई तो 5 साल पुराने प्रेम प्रसंग का राज खुला। जहां पत्नी ने विरोध किया तो प्रेमिका ने थाने पहुंचकर प्रेमी से शादी ना होने पर जान देने की धमकी दे दी। जिसके बाद मामले का अजीब हल निकालना पड़ा।
Land for Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने इन लोगों के संपत्ति का मांगा ब्योरा
दरअसल, पुलिस थाने के बाहर जुटी पंचायत ने 24 घंटे बाद रविवार की शाम मामला सुलझा दिया। पंचायत में तय हुआ कि युवक अपनी पत्नी के नाम ढाई बीघा जमीन रजिस्ट्री करने के साथ ही घर में भी हिस्सा देगा। कानूनी रूप से जमीन और मकान देने के बाद ही वह अपनी प्रेमिका से शादी कर सकेगा। पंचायत के इस निर्णय पर पत्नी ने सहमति दे दी है।
Nora Fatehi: हॉट और बोल्ड लुक में नजर आईं डांसिंग क्वीन नोरा फतेही, क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया पारा
वहीं, यह मामला कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को शादीशुदा प्रेमी के घर युवती पहुंच गई थी तो पांच साल से चोरी छिपे चल रहा प्रेम प्रसंग उजागर हो गया। युवती शादी की जिद करने लगी, लेकिन युवक पक्ष निकाह कराने के लिए राजी नहीं हो रहा था।
शादीशुदा प्रेमिका को ससुराल से भगा ले गया प्रेमी, फिर सरेआम हुई दोनों की पिटाई
हालांकि, युवती ने थाने में तहरीर देकर प्रेमी पर ही शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस भी हरकत में आ गई और युवक को थाने ले आई। इस मामले को सुलझाने के लिए समाज के संभ्रांत लोग भी सक्रिय हो गए। युवक की पत्नी भी युवती से निकाह करने का विरोध करने लगी। उधर, प्रेमिका ने दो टूक कह दिया कि अगर उसका निकाह प्रेमी से नहीं हुआ तो वह जान दे देगी। इससे मामला उलझता जा रहा था। घंटों मंथन करने के बाद सहमति बनीं कि युवक अपनी पत्नी के नाम ढाई बीघा कृषि भूमि रजिस्ट्री करेगा और मकान में भी उसका एक तिहाई हिस्सा रहेगा, तभी वह प्रेमिका से निकाह कर सकेगा।